October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

LIVE FM

CG24 Express

Latest Online Breaking News

*भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव द्वारा फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का पुण्यतिथि मनाया गया* 

विज्ञापन बॉक्स 

*भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव द्वारा फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का पुण्यतिथि मनाया गया*

 

दिनाँक 27 जून 2024 को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव द्वारा फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का पुण्यतिथि मनाया गया l पूर्व सैनिकों और निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों ने मिलकर फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के छायाचित्र पर चंदन वंदन के साथ पुष्पमाला अर्पित किया और दीप प्रज्वलित कर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए पुण्यतिथि मनाया l अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव और बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा ने जानकारी दिया कि सैम हॉरमुसजी फेमजी जमशेदजी मानेकशॉ को सैम बहादुर के नाम से भी जाना जाता है l 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष थे और फील्ड मार्शल का पद धारण करने वाले पहले भारतीय सैन्य अधिकारी थे। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के जिलाध्यक्ष सुरज यादव ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ 1969 में सातवें सेना प्रमुख बने। उनकी कमान के तहत, भारतीय सेनाओं ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ विजयी अभियान चलाया, जिसके कारण दिसंबर 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ। उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ – अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय जवान- जय किसान, राष्ट्र का एक कोना- हर घर में होना, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की जय नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया l इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के सरंक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, पूर्व सैनिक ढालेश साहू, पूर्व सैनिक चंद्रहास वर्मा और निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण लेने वाले 250 प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे l