

*शीतला मंदिर डिहिपारा मे रामायण पाठ का आयोजन किया गया रामायण पाठ क़े साथ रैली निकली गई*
केशकाल :जहाँ सम्पूर्ण देश मे राममय माहौल है वहीं सम्पूर्ण केशकाल नगरी भी राममय बन चुका है राम सबके हैँ हम सब राम क़े हैँ सोंच क़े साथ छत्तीसगढ़ के जिला कोडागांव के नगर पंचायत केशकाल के डिहिपारा के द्वारा शीतला मदिर से बस स्टेशन होते हुए जैन मंदिर तक रैली निकला गया!शीतला मंदिर डिहीपारा क़े नेतृत्व मे एक दिवसीय रामायण पाठ का आयोजन किया गया रामायण पाठ क़े दौरान वक्ता से लेकर श्रोता तक सभी केसरिया वस्त्र धारण किये नजर आ रहे थे।रामायण पाठ कार्यक्रम मे पूव नगर पंचायत अध्यक्ष आकाश मेहता,नगर पंचायत नेतापातिपक्ष नवदीप सोनी,पार्षद भूपेश सिन्हा,टीकम कोठारी, मनीष राठी, दुर्गेश कौशिक अविनाश सोनी जितेंद्र सोलंकी राजेश पाल गोपी राठी मनोज तातेड़ महेंद्र रामटेके, विनीत पिल्लई आसू तातेड़,अनिल सेन, नवीन, मुकेश,सहित भारी संख्या मे रामभक्त मौजूद रहे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*