
*विधायक ने ‘मंदिर स्वच्छता अभियान’ में लिया हिस्सा*
*बांधा तालाब शिव मंदिर में ‘मंदिर स्वच्छता अभियान’ के तहत स्वच्छता कर्मियों के संग विधायक ने की सफाई*
*प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर के मंदिरों में चल रहा है ‘मंदिर स्वच्छता अभियान’*

*कोण्डागांव, 14 जनवरी 2024/* रविवार को कोण्डागांव की विधायक सुश्री लता उसेंडी ने कोण्डागांव जिला मुख्यालय के बांधा तालाब स्थित शिव मंदिर में की साफ सफाई की। इस अवसर पर नगर पालिका के स्वच्छता कर्मियों ने विधायक के साथ मिलकर मंदिर के साथ साथ बांधा तालाब में भी स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि बाल सिंह बघेल, दीपेश अरोरा, पार्षदगण, नगर पालिका सीएमओ अजय सिंह, सहायक अभियंता विजय मेहरा, उप अभियंता देवेंद्र सिदार, गिरिराज पोर्ते सहित गणमान्य नागरिक एवं स्वच्छता दीदियां उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी के पहले सभी लोगों से मंदिरों,आस्था केंद्रों की साफ सफाई करने का आव्हान किया है। जिसके तहत पूरे राज्य में मंदिर स्वच्छता अभियान के माध्यम से मंदिरों की सफाई की जा रही है साथ ही छत्तीसगढ़ में भी ‘श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव‘ धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।





More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*