

*केशकाल में विकासखंड स्तरीय अंगना मा शिक्षा कार्यशाला का आयोजन-*
विकासखंड केशकाल जिला कोंडागांव के बीआरसी कार्यालय केशकाल में 13-01-2024 शनिवार को अंगना मा शिक्षा का विकासखंड स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण में विकासखंड के प्रत्येक संकुल से एक सक्रिय महिला शिक्षिका और संकुल समन्वयक उपस्थित थे। विकास खंड शिक्षा अधिकारी केशकाल सीएल मंडावी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक प्रकाश साहू के मार्गदर्शन में शिक्षक प्रशिक्षक भारती साहू एवं तमन्ना पटेल के द्वारा अंगना मा शिक्षा 4.0 की कार्ययोजना को पूरे विकासखंड से आये 39 संकुल समन्वयक एवं 39 संकुल स्तर शिक्षक प्रशिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें विस्तार से बताया गया कि निपुण भारत मिशन के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों के माताओं को घर पर रहकर घर में उपलब्ध सामग्रियों से खेल-खेल से सिखाने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ सिखाया गया।स्वप्रेरित शिक्षिकाओं को अधिक से अधिक स्मार्ट माता को जोड़ने के लिए कहा गया ताकि वे घर पर अपने बच्चों के साथ गतिविधि कर बच्चों के सर्वोत्तम विकास में सहयोग करें।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सम्पूर्ण विकास करना है जिससे माता के द्वारा घर पर ही पारिवारिक वातावरण में बच्चा सीख सके।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*