*सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम मारगाँव का हुआ समापन- कन्नौज़े*
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सात दिवसीय सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम मारागाँव मे दिनांक 8 दिसंबर 2023 से 14 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया गया था,जिसका समापन सामारोह आज दिनाँक 14 दिसंबर को था। समापन समारोह में सर्वप्रथम अतिथियों के आगमन पश्चात परंपरा अनुशार स्वामी विवेकानंद तथा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा द्वीप प्रज्वलन के साथ समापन समारोह को गति प्रदान की गई।तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया जिसमे समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम मारागाँव के सरपंच महोदय श्री राजेन्द्र नेताम जी,अध्यक्षता कर रहे गुण्डाधुर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी आर पटेल,जिला संगठक श्री शशिभूषण कन्नौज़े ,कार्यक्रम अधिकारी श्री समलेस पोटाई,महाविद्यालयीन स्टॉफ तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। समापन समारोह में सात दिवसीय विशेष शिविर की महादलनायक प्रियंका शोरी के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रतिवेदन ग्राम प्रमुख तथा समस्त ग्राम वासियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तथा सात दिवशीय विशेष शिविर के दौरान जो भी खेल स्वयंसेवको द्वारा कराया गया था उनके विजेताओं को पुरुस्कार देकर समान्नित किया गया। साथ ही साथ सात दिवशीय शिविर के दरमियान उत्कृष्ट कार्य जैसे श्रेष्ठ मीडिया , संस्कृति,अनुशासन, भोजन व्यस्था,मंच संचालन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को श्रेष्ठ स्वयंसेवको का सम्मान दिया गया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी । तथा लक्ष्य गीत,राज्य गीत गाकर, झंडे को सलामी दिया गया तथा ध्वजा अवरोहण के पश्चात रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम व ग्रामवासियों के समक्ष कैम्प फायर के साथ सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया।
विज्ञापन बॉक्स
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*