December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM

23/12/2024

CG24 Express

Latest Online Breaking News

शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिये जिले में पहली बार अर्धवार्षिक परीक्षाओं में भी बोर्ड की तर्ज पर पूरे जिले में एक से प्रश्न

विज्ञापन बॉक्स 

▶️ शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिये जिले में पहली बार अर्धवार्षिक परीक्षाओं में भी बोर्ड की तर्ज पर पूरे जिले में एक से प्रश्न

▶️ परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू, प्रश्नपत्र वितरण आदि तैयारियां समय पर हुई पूरी

▶️ बेहतर परीक्षा परिणाम एवं प्रदेश स्तर पर मेरिट में अधिकतम स्थान पाने की रणनीति है मिशन 95 प्लस

कोण्डागांव, 14 दिसम्बर 2023/ कोण्डागांव जिले में इस बार बोर्ड परीक्षाओं में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के उददेश्य से कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने एक विशेष अभियान ‘मिशन 95 प्लस’ आरम्भ किया है। जिसके तहत शिक्षा सत्र की शुरूवात में मिशन 95 प्लस को लेकर सतत तैयारियां की गयी है। जिसमें जिलेभर से दर्जनों विषयवार विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम बनायी गयी और इस टीम के लीडर भी बनाये गये। जिनकी देखरेख में मिशन 95 प्लस का लक्ष्य पाना है। गणित, अंग्रेजी, जीव विज्ञान, रसायन शास्त्र जैसे विषयों के साथ ही कला व कृषि जैसे विषयों के लिये भी विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम ने कडी मेहनत की जिसका परिणाम यूनिट टेस्टों में भी लगातार देखने में आया।

▶️ होनेहार छात्रों को प्रावीण्य सूची लाने की पहल

बोर्ड परीक्षाओं में शतप्रतिशत रिजल्ट लाने के लक्ष्य के साथ ही जिले की होनहार छात्र छात्राओं को प्रदेश की प्रावीण्य सूची में लाने के लिये भी अभिनव पहल की गयी है। प्रावीण्य सूची में आने लायक छात्रों को अलग से चयनित कर अतिरिक्त कक्षायें संचालित की जा रही है। जबकि इसके साथ ही पढाई में कमजोर विद्यार्थियों के लिये भी प्रथक से कक्षायें लगायी जा रही है।

▶️छमाही में एक से प्रश्न

कई बार ऐसा देखा जाता है कि कतिपय स्कूलों में अगर कोर्स पूरा न हो सके तो छमाही की परीक्षाआें में जितना कोर्स शिक्षक से पूरा किया है। उसी में से प्रश्न पूंछ कर परीक्षा की खानापूर्ति कर ली जाती है। जिससे शिक्षा के स्तर पर गलत असर पडता है। इस समस्या के निवारण के लिये बोर्ड की तर्ज पर पूरे जिले में एक जैसे प्रश्न बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रति यूनिट अंकों के आधार पर बना कर पूरे जिले की कक्षा 9वी से लेकर 12वी तक की परीक्षायें बोर्ड की तर्ज पर करायी जा रही है। जिससे विद्यार्थियों की तैयारी बोर्ड के पैर्टन पर हो और शिक्षा की गुणवत्ता में धनात्मक बढोतरी हो।
ऐसे की गयी है अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी – मिशन 95 प्लस की बैठक में सर्व सम्मति से अर्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित सिलेबस के 80 प्रतिशत भाग को समाहित किया, अर्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्र में प्रश्नों का चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित ब्लूप्रिंट के आधार पर अंक विभाजन को ध्यान में रखते हुए किया गया है। प्रश्न पत्र का निर्माण जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत विषय व्याख्याताओं के द्वारा किया गया है।

▶️उड़नदस्ता टीम गठित

इन अर्धवार्षिक परीक्षाओ के लिए जिला प्रशासन कोंडागांव द्वारा बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर निगरानी के लिए जिले के वरिष्ठ 20 अधिकारियों की उड़नदस्ता टीम बनाई गई है। जो इन पूरी परिक्षाओं पर नजर रखेगी। उड़न दस्ता टीम में जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार नायब तहसीलदार एवं वरिष्ठ प्राचार्यों को शामिल किया गया है।