*केशकाल वि ख में छमाही परीक्षा शुरू हुई*
केशकाल।11दिसंबर से जिला कोंडागांव में प्राथमिक स्तर छः माही परीक्षा का आयोजन किया जा रहा हैं।केशकाल विकास खंड में 191प्राथमिक शाला में 6751 तथा 97माध्यमिक शाला में4396 कुल 11147 बचचे इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।विकासखंड शिक्षा अधिकारी सी एल मंडावी ,बीआरसी पी साहू, बी पी ओ माखन कोमरा संकुल समन्वयक सैयद शोएब अली द्वारा कोहकामेटा संकुल के गौरगाव,कोहकामेटा, नेलाझर का आकस्मिक निरीक्षण किया।तथा व्यवस्था का जायजा लेकर परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विज्ञापन बॉक्स
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*