

*केशकाल वि ख में छमाही परीक्षा शुरू हुई*
केशकाल।11दिसंबर से जिला कोंडागांव में प्राथमिक स्तर छः माही परीक्षा का आयोजन किया जा रहा हैं।केशकाल विकास खंड में 191प्राथमिक शाला में 6751 तथा 97माध्यमिक शाला में4396 कुल 11147 बचचे इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।विकासखंड शिक्षा अधिकारी सी एल मंडावी ,बीआरसी पी साहू, बी पी ओ माखन कोमरा संकुल समन्वयक सैयद शोएब अली द्वारा कोहकामेटा संकुल के गौरगाव,कोहकामेटा, नेलाझर का आकस्मिक निरीक्षण किया।तथा व्यवस्था का जायजा लेकर परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*