19 नवम्बर को ग्राम गौरगांव में मनाया जायेगा भगवान सहस्त्रबाहु जयंती ।
कलार समाज प्रमुखों ने लिया निर्णय ग्राम चिखलाडिही से कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम कि होगी शुरुआत।
युवाओं के द्वारा कलार समाज भवन बोरगांव से गौरगांव तक बाइक रैली निकाली जाएगी।
केशकाल – कलार समाज द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु जयंती 19 नवम्बर को धुमधाम से मनाया जायेगा जिसमें केशकाल क्षेत्र के कलार समाज के सामाजिक बंधु सम्मिलित होंगे कार्यक्रम ग्राम गौरगांव में रखा गया है कार्यक्रम कि रूपरेखा इस प्रकार है कि सुबह ग्राम चिखलाडिही से कलशयात्रा निकाली जायेगी जो कार्यक्रम स्थल गौरगांव तक के होगी कलशयात्रा में महिलाएं बच्चे सम्मिलित होंगे युवाओं के द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी जो कलार समाज भवन बोरगांव से कार्यक्रम स्थल गौरगांव तक होगी तत्पश्चात भगवान सहस्त्रबाहु कि पुजा अर्चना कि जायेगी फिर अतिथियों का स्वागत भाषण बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतिभावान क्षात्रों व बुजुर्ग का का सम्मान किया जायेगा भोजन व्यवस्था के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया जायेगा
विज्ञापन बॉक्स
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*