पार्टी क़े साथ दग़ाबाजी करने वाले नेता हुए 6 वर्षो क़े लिए निष्काषित
मनीष श्रीवास्तव, शिशिर श्रीवास्तव व सुरेश पाटले हुए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित
कोंडागांव – कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र क़े मनीष श्रीवास्तव, शिशिर श्रीवास्तव, सुरेश पाटले क़े साथ कुछ कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा चुनाव 2023 मे कोंडागांव विधायक प्रत्याशी मोहन मरकाम क़े विरोध मे भाजपा क़े पक्ष मे काम करते हुए पार्टी को कमजोर करने क़े उद्देश्य से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम को हराने क़े उद्देश्य से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फोन कर पार्टी क़े खिलाफ भड़काने का काम किया था व भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने क़े लिए काम किया था,जिसका खुलासा 10 नवंबर को कोंडागांव कांग्रेस भवन मे आयोजित विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक मे हुआ जिसकी लिखित शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा जहाँ से पार्टी विरोधी गतिविधि मे संलिप्त पाते हुए मनीष श्रीवास्तव शिशिर श्रीवास्तव व सुरेश पाटले को 6 वर्षो क़े लिए निष्कासित किया है जिला कांग्रेस द्वारा भेजी गयी सूची मे तीन लोगों क़े खिलाफ कार्यवाही हुई है वहीं कुछ लोगों क़े खिलाफ कार्यवाही का इंतजार है।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*