

*निर्वाचन कार्य से घर लौटने के दौरान दुर्घटना में मृत कर्मचारियों के घर पहुंच अधिकारियों ने परिजनों को दी सांत्वना*
*कोण्डागांव, 9 नवंबर 2023 निर्वाचन कार्य के उपरांत घर लौट रहे मतदान कर्मियों की बहीगांव के पास सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु पर परिजनों को सांत्वना देने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी के निर्देश पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। इनमें वन मंडलाधिकारी श्री एन गुरुनाथन, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी, फरसगांव और केशकाल के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने बेड़मा स्थित मृतक श्री शिव नेताम के घर औरधनोरा धनोरा स्थित श्री संतराम के घर पहुंचकर इस दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया और शिक्षा विभाग की ओर से परिजनों को अनुग्रह राशि के तौर पर 50-50 हजार रुपए की राशि भी सौंपी गई। इस दुर्घटना में तीसरे मृतक श्री हरेन्द्र उइके की अनुग्रह राशि के तौर पर भी शिक्षा विभाग द्वारा 50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इसके साथ ही निर्वाचन कार्य के दौरान हुई मृत्यु के कारण निर्वाचन आयोग द्वारा प्रति मृतक 15-15 लाख रुपए के अनुसार 45 लाख रुपए अनुग्रह राशि की स्वीकृति के संबंध में भी जानकारी दी गई
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*