*निर्वाचन कार्य से लौट रहे शिक्षको का दुखद निधन–राज्य निर्वाचन आयोग से प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक करोड रूपये सहायता राशि की मांग*
केशकाल। विधान सभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा कोडागाव, केशकाल व नारायणपुर आंशिक के लिए जिला मुख्यालय कोडागाव को एक मात्र सामग्री वितरण केन्द्र बनाया गया जहा पर 6 तारीख को सुबह 6 बजे से मतदान साम्रगी का वितरण किया गया। जहां पूरे जिले के कर्मचारी साम्रगी प्राप्त कर अपने अपने मतदान केन्द्र की ओर रवाना हुए ..उसी क्रम मे शिक्षक शिव नेताम बेडमा निवासी जो संकुल समन्यवक चनिया गॉव ,संतकुमार नेताम आँचला पारा धनोरा हरेन्द उइके CAC बड़गई* — *इनकी ड्युटी लगायी थी जहां इन साथियो ने अपना कार्य बडे ही कुशलतापूर्वक सम्पन्न कर देर रात तक मतदान साम्रगी भी जमा कर जब अपने निवास की ओर अपने वाहन से आ रहे थे …तो बेड़मा के पहले भीषण सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये.. और इनका दुःखद निधन हो गया।. इस घटना से समूचे कर्मचारी जगत मे शोक है।… इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए संयुक्त कर्मचारी परिषद केसकाल ने राज्य निर्वाचन आयोग से मृत व्यक्ति के परिवार जनो को एक करोड रूपये सहायता स्वरूप दिये जाने की मांग की है ..तथा आगामी लोकसभा निर्वाचन मे सभी कर्मचारियो को सामग्री वितरण केन्द्र आवागमन हेतु तक वाहन सुविधा प्रदान करने की मांग की ताकि कर्मचारी सुरक्षित रूप से यह राष्ट्रीय कार्यक्रम निर्वाचन का सफलता पूर्वक सम्पन्न कर सके*
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*