▶️ केशकाल विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक एसडी मांढरे द्वारा प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं की ली बैठक
▶️ राजनीतिक दलों को आदर्श आचार सहिंता पालन करने दिए निर्देश
▶️ अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के दिये निर्देश
कोण्डागांव, 30 अक्टूबर 2023/ सोमवार को केशकाल विधानसभा- 82 के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक एस डी मांढरे द्वारा विधानसभा के सभी प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रेक्षक द्वारा प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं को होने वाली परेशानियों के संबंध में जायजा लेते हुए किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत उन्हें सूची बना कर सूचित करने को कहा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए अपना प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रेक्षक ने सभी अधिकारियों को उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दलों के माध्यम से लगातार सीमाओं एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर बनाए रखने एवं ऐसे मामलों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने केशकाल विधानसभा में मतदान दलों के आवागमन एवं सभी के सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए मतदान के दिन केशकाल घाट में जाम की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त ऐसे केंद्र जहां मतदान का प्रतिशत विगत निर्वाचनों में कम रहा है वहां अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम चला कर लोगों को मतदान हेतु जागरूक करते हुए 07 नवम्बर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक सहभागिता हेतु प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी केशकाल विधानसभा शंकर लाल सिन्हा, तहसीलदार आशुतोष शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*