ग्राम पंचायत हरवेल में क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मैच का हुआ समापन
यह मैच लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम हरवेल हाई स्कूल ग्राउंड में खेला गया
फाइनल मैच माकड़ी और बस्तर ज्वाइंट आमगांव के मध्य खेला गया
प्रथम पुरस्कार विजेता 15001 रुपए और द्वीतीय पुरस्कार विजेता 7001रूपये दिया गया
फरसगांव/विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत हरवेल स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम हरवेल में पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नवरात्री के अवसर पर 15/10/2023 से 22/10/2023 तक रखा गया था जिसमें दिनांक 24/10/2023 दिन सोमवार को फाइनल मैच का समापन हुआ जिसमें आमगांव और माकड़ी के मध्य खेला गया जानकारी के अनुसार बस्तर ज्वाइंट आमगांव ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और माकड़ी के टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया
यह फाइनल मैच 6 ओवरों का खेला गया जिसमें माकड़ी ने पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों तरफ चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिली और क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर इस मैच का आनंद लिया और माकड़ी के टीम से पाया और दिपेश ने मिलकर दोनों ने 36 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया और इन दोनों के बदोलत स्कोर 6 ओवरों में 84 रन बना सकी जिसमें बस्तर ज्वाइंट आमगांव की टीम 78 रन बना सकी
जिसमें मेन आफ द मैच वेदव्यास को मिला 601 रूपए जिसमें हैट्रिक छक्का और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 32 रनों का योगदान दिया
माकड़ी के विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 15001 रूपए के साथ मनीष DJ साउंड के तरफ से एक चमचमाती ट्राफी दिया गया और उप विजेता बस्तर ज्वाइंट आमगांव के टीम को 7001 रू क्रिकेट समिति हरवेल द्वारा ट्राफी के साथ दिया गया मंच संचालन दिनेश मंडावी, दिनेश मरकाम, श्री अगन सिंह मंडावी द्वारा किया गया अम्पायरिंग में सहादेव शोरी फरसुराम शोरी ने किया
ग्राम पंचायत हरवेल सरपंच प्रतिनिधि द्वारा खिलाड़ियों को बताया कि आप लोगों ने यहां आकर फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया और यह भी कहा कि क्रिकेट मैच में हार जीत तो लगी रहती है और आगे भी अच्छा प्रदर्शन करते रहे और कोशिश करे कि राज्य तक जाने मे कामयाबी हासिल करे
ये रहे प्रमुख रूप से मौजूद मुख्यअतिथि श्री रघुनाथ मरकाम (जनपद सदस्य किबड़ा) सरपंच प्रतिनिधि महेश नेताम, उपसरपंच बालसिंह मंण्डावी, सुरेश मंडावी (रोजगार सहायक)
हेमलाल मंडावी (पंच), हिरामन नेताम सोपसिंग नेताम, कचरू राम नेताम, रामलाल मंडावी (पुजारी) जयराम मंडावी, बलराम मंडावी , विजय पांडे, बलीराम मंडावी, पनकु राम मरकाम(विधायक प्रतिनिधि) आशोन सोरी, लचछुराम मंडावी, सोनसाय मंडावी, केशव मंडावी, फगनू राम मंडावी, बिरेंद्र मंडावी, सहादेव नेताम, संतोष मंडावी, घड़वा मंडावी, धनसाय मंडावी, मैनू मंडावी, चन्दन मंडावी चमन नेताम, मनीष मंडावी पप्पू मरकाम, सुखदास मंडावी, सनत मंडावी, रामेश्वर मंडावी, मुकेश मंडावी, सिमों मंडावी, गनपत यादव बसंत मंडावी
क्रिकेट प्रतियोगिता समिति अध्यक्ष बालसिंह मंण्डावी उपाध्यक्ष गोलू यादव कोषाध्यक्ष मानसाय मंडावी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*