*प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा पहुंची कोंडागांव कार्यकर्ताओं मे भरा जोश*
कोंडागांव – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा दोपहर 01 बजे कोंडागांव कांग्रेस भवन पहुंच विधानसभा स्तर क़े सभी नेताओं कार्यकर्ताओं मे जोश भरा कहा की चुनाव मे बूथ क़े कार्यकर्ताओं की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है बूथ स्तर क़े कार्यकर्ता से बड़ा कोई नेता नहीं है आपके मेहनत का परिणाम है मोहन मरकाम को आज संगठन से लेकर सरकार मे काम करने का अवसर मिला है आप लोगों क़े कार्यों को देख विपक्षियों ने राष्ट्रीय स्तर मे पदाधिकारी बनाया है और उसे ही मैदान मे उतारा है आप लोगों ने जैसे पहले जवाब दिया था इस बार बार भी वैसे ही जवाब देकर वोट की चोट लगानी है विकास किये हैँ विकास करेंगे अब की बार 75 पार क़े तर्ज पर पुनः सरकार स्थापित करने पुरी तन्मयता क़े साथ काम करें और अपने क्षेत्र क़े विकास मे सहभागी बनें। शैलजा जी क़े साथ सह प्रभारी द्वय चंदन यादव विजय जांगिड़ राज्य सभा सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम जिला कांग्रेस प्रभारी करण देव विधानसभा प्रभारी यशवर्धन राव मँहगु मरकाम पीसीसी सदस्य शांतिलाल सुराना मोहन मरकाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमूकलाल दिवान क़े साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शहर कांग्रेस अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस एन एस यू आई सेवादल मंडल सेक्टर क़े पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*