केशकाल:- बुधवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी की प्रभारी कुमारी सैलजा, सह प्रभारी चन्दन यादव, विजय जांगिड़ समेत कई बड़े नेता केशकाल पहुंचे थे। जहां स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम के नेतृत्व में सभी नेताओं का जोशीला स्वागत हुआ। ततपश्चात सैलजा ने कांग्रेस कार्यालय में बूथ, जोन, सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें सम्बोधित किया।
इस दौरान कुमारी सैलजा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले पांच वर्षों में जिस प्रकार से केशकाल विधानसभा में आप लोगों ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया। उसी का परिणाम है कि आज जनता ने कांग्रेस सरकार पर भरोसा जताया है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी आप लोग पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगे और अपने प्रत्याशी संतराम नेताम को प्रचंड मतों से जीत दिलाएंगे।
कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा के समक्ष भाजपा के पूर्व पार्षद अनीस मेमन, मो. हनीफ समेत 16 लोगों ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा व विधायक संतराम नेताम से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामा है। जिन्हें कु. सैलजा व कांग्रेस जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दिवान ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, पीसीसी संगठन महामंत्री मलकीत गैदु, रवि घोष, उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य सगीर अहमद कुरैशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*