*संकुल कोपरा में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
आज दिनांक 20-10-2023 दिन शुक्रवार को संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम जिला कोंडागांव तहसील बड़ेराजपुर संकुल केंद्र कोपरा में आयोजन किया गया, इस दौरान प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला के शिक्षकों छात्र एवं छात्राओं के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम टीएलएम विज्ञान एवं गणित के संबंधित शिक्षकों के द्वारा प्रदर्शित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें माध्यमिक स्तर से प्रथम स्थान माध्यमिक शाला कोपरा, द्वितीय स्थान माध्यमिक शाला ढोंडरा, प्राथमिक स्तर से प्रथम स्थान प्राथमिक शाला टाटीपारा, द्वितीय स्थान प्राथमिक शाला ढोंडरा रहा।
*ये रहे मौजूद*-
इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.एस.पोया, विकासखण्ड -शिक्षा अधिकारी श्री-गजेन्द्र सिंह ठाकुर,खण्ड श्रोत समन्वयक श्री फुलसिंह संकुल प्राचार्य -महाशंकर भास्कर एवं लम्बोदर राना सीएसी-प्रकाश कुमार मरकाम, एवं प्र.अ. झिल्लू राम कोराम ,पोचेन्द्र सिन्हा, रामदास मरकाम, राजा राम मण्डावीं, सुश्री-गंगा मरकाम,संगीत नेताम, श्रीमती कांति राणा, एमके ठाकुर, श्रीमती राजेश्वरी नेताम लच्छू राम मरकाम,प्रीतम वट्टी ,राजाराम मंडावी, ,अविनाश सोम एवं समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*