केशकाल – आदिकाल से बस्तर में देवी स्तुति भजन पुजन का परंपरा रहा है दंतेश्वरी माता बस्तर वासियों कि आराध्य देवी है और बस्तर के सभी ’ गांवों में ग्राम देवी माता शीतला का मंदिर होता है और सभी लोगों का उस पर आस्था और विश्वास होता है। नवरात्र में सभी मंदिरों में ज्योत जलाकर देवी की आराधना कि जाती है। इसी प्रकार नवरात्र के अवसर में ग्राम गौरगांव में भी माता शीतला मंदिर में भी ज्योत जलाकर माता सेवा कर देवी शीतला को प्रसन्न किया जा रहा है साथ ही मंदिर प्रांगण में माता दुर्गा की मुर्ति का स्थापना किया गया है और प्रति दिन माता सेवा का गायन व रात में बच्चियों द्वारा गरबा नृत्य कर देवी माता को प्रसन्न किया जाता है।
विज्ञापन बॉक्स
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*