July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM

04/07/2024

CG24 Express

Latest Online Breaking News

कलेक्टर ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का लिया जायजा* *बेहतर प्रशिक्षण से ही होगा त्रुटिरहित मतदान का कार्य:- कलेक्टर श्री सोनी* *जिले के 2820 कर्मचारियों को मतदान कराने हेतु दिया गया प्रथम चरण का प्रषिक्षण*

विज्ञापन बॉक्स 

 

*कलेक्टर ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का लिया जायजा*

*बेहतर प्रशिक्षण से ही होगा त्रुटिरहित मतदान का कार्य:- कलेक्टर श्री सोनी*

*जिले के 2820 कर्मचारियों को मतदान कराने हेतु दिया गया प्रथम चरण का प्रषिक्षण*

*कोण्डागांव, 15 अक्टूबर 2023/* कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतदान दलों के प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने सोमवार को प्रमिला देवी नाग शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय, शासकीय कन्या शाला विकासनगर, स्वामी आत्मानंद विद्यालय जामकोटपारा एवं डीएवी एमएमपी स्कूल देवखरगांव में मतदान दलों को दिए जा रहे प्रथम प्रशिक्षण का जायजा लिया।

कलेक्टर श्री सोनी ने इस दौरान कहा कि निर्वाचन का कार्य पूरी तरह नियम के अनुसार किया जाना है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां मतदान कार्य में नियुक्त किए गए अधिकांश कर्मचारियांे ने पूर्व में भी मतदान का कार्य किया है तथा उनसे पूरी दक्षता के साथ कार्य की आशा है। उन्होंने बेहतर कार्य संपादन के लिए बेहतर प्रशिक्षण को आवश्यक बताते हुए कहा कि मतदान कार्य में लगे सभी कर्मचारी अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा किसी भी प्रकार की शंका का समाधान अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि मतदान कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, इसके लिए सभी कर्मचारियों को पुनः प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने सभी मतदान कर्मचारियों को ईवीएम के संचालन के संबंध में बेहतर प्रायोगिक प्रशिक्षण पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि मॉक पोल, टेण्डर वोट, चौलेंज वोट आदि की प्रक्रिया का भी भलीभांति जानकारी प्राप्त करें, जिससे मतदान के दिन किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। उन्होंने मतदान के प्रायोगिक ज्ञान के जरिए अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने को भी कहा। कलेक्टर ने कहा कि मतदान सामग्री के परिवहन से लेकर मतदान के प्रक्रिया की निगरानी भी भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा वेब कॉस्टिंग के माध्यम से रखी जाएगी।

इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी लेते हुए विस्तार पूर्वक निर्धारित एजेंडा एवं विषयवस्तु पर चर्चा की। इसके लिए उन्होंने अधिकारी एवं कर्मचारियों से निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी सवाल पूछे एवं प्रशिक्षण कार्य को गंभीरता लेने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने प्रमिला देवी नाग शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय, शासकीय कन्या शाला विकासनगर, स्वामी आत्मानंद विद्यालय जामकोटपारा एवं डीएवी एमएमपी स्कूल देवखरगांव में प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा सहित सभी विकासखण्डों के मास्टर ट्रेनर, सभी विकासखण्डों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 2820 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जामकोट पारा के 09 कक्षों में 430, शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय के 20 कक्षों में 987, कन्या हायर सेंकण्डरी स्कूल के 10 कक्षों में 466 एवं डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देवखरगांव के 19 कक्षों में 937 कर्मचारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया।

 

You may have missed

*चिपावण्ड गांव में विकासखंड स्तरीय शाला उत्सव का आयोजन, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने बच्चों का किया मुंह मीठा एंकर – जिला के विकासखंड कोण्डागांव अंतर्गत शामिल संकुल केंद्र चिपावण्ड में आज खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लता उसेंडी ने नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर एवं पुष्प देकर स्वागत किया। विधायक उसेंडी ने बच्चों को पाठ्य पुस्तकें और गणवेश वितरित कीं। वही विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार उपकरण भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान दसवीं और बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, कार्यक्रम में “एक नाम, एक मां, एक पौधा” अभियान के तहत पौधरोपण किया गया और जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क साइकिलें भी वितरित की गईं। वीओ – कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार को क्षेत्र की जनता ने अपना आशीर्वाद देते हुए चुना है। अब जनता की मंशा के अनुसार कोण्डागांव समेत समूचे क्षेत्र में चौतरफा विकास हो रहा है। छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है, जिसका लाभ लोगों को विकास के रूप में अवश्य मिल रहा है। पूर्व की कांग्रेस सरकार ने केवल लोगों को ठगने का काम किया है। कांग्रेस की सरकार व स्थानीय पूर्व विधायक लोगों को वादे व घोषणाएं कर वही लूटने का काम किए हैं, घोषणाएं जमीन तक नहीं पहुंचती थीं। इन घोषणाओं का जमीनी हकीकत कुछ और ही होता था। लेकिन भाजपा की सरकार केवल घोषणा नहीं बल्कि उसे पूरा करने का विश्वास रखती है। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जिला पंचायत सदस्य बाल सिंह बघेल, सरपंच सूरज नेताम, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, जितेन्द्र सुराना, मीनू कोर्राम, मंगतू नेताम, हरिशंकर, मनीष साहू, मिश्रीलाल, तुलसी पटेल, महेंद्रा नेताम, सुकालु पोयाम, शंकर, सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। बाइट – लता उसेंडी, विधायक, कोण्डागांव वीडियो – सामाग्री वितरण, सम्मान, साइकिल वितरण, पौधारोपण, सभा, इत्यादि*।