

रिपोर्टर इमरान पारेख
*शिक्षकों से दुर्व्यवहार करने वाले संयुक्त संचालक को हटाने की मांग पर सौंपा गया ज्ञापन*
कोण्डागांव, 16 अक्टूबर 2025।
छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ ने आज जिला कोण्डागांव में जिलाधीश महोदया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बस्तर संभाग के संयुक्त संचालक (शिक्षा) राकेश पाण्डेय को उनके अमानवीय व्यवहार के चलते पद से हटाने की मांग की गई है।
संघ के प्रांताध्यक्ष रामचन्द्र सोनवंशी तथा जिला अध्यक्ष सुभऊराम नेताम के नेतृत्व में सैकड़ों संकुल समन्वयकों ने यह ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि
वर्तमान में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी लगातार शिक्षकों पर गैर-शैक्षणिक कार्यों का दबाव बना रहे हैं।
लगातार ऑनलाइन एंट्री, रिपोर्ट, और व्हाट्सएप के माध्यम से तात्कालिक जानकारियों की मांग के चलते विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
संघ ने आरोप लगाया कि संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग द्वारा विद्यालय निरीक्षणों के दौरान शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है।
हाल ही में बड़ेराजपुर विकासखंड के माध्यमिक शाला मचली के शिक्षक प्रकाश नेताम को केवल जींस पहनने के कारण कार्यालय से अपमानित कर बाहर निकाल दिया गया।
संगठन ने इस घटना को समस्त शिक्षक समुदाय का अपमान बताया है।
ज्ञापन में कहा गया कि
> “संवेदनहीन संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग को तत्काल पद से हटाया जाए, अन्यथा बस्तर संभाग के शिक्षक उग्र आंदोलन और चक्काजाम करने को बाध्य होंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।”
इस ज्ञापन कार्यक्रम में प्रांताध्यक्ष रामचन्द्र सोनवंशी, जिलाध्यक्ष सुभऊराम नेताम, पूर्व जिलाध्यक्ष शीतलराम कोर्राम, जिला उपाध्यक्ष शोएब अली, महासचिव रामदेव कौशिक, सचिव धरमलाल देवांगन, कोषाध्यक्ष महेश पटेल, सहित पाँचों विकासखंडों के अध्यक्ष — रूपेन्द्र कौशिक, राजूराम दीवान, महेन्द्र कश्यप, अमिताभ मिश्रा, राधेश्याम मंडावी एवं जिला मीडिया प्रभारी महेन्द्र कुमार सोना सहित बड़ी संख्या में संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*