

*जिला स्तर पर सम्मानित शिक्षक भोमा राम बोस का सम्मान किया बहुजन एकता गरिमा मंच कल्याणपुर ने
✍️ योगेश पुरी गोस्वामी (थुम्बली वाले)
कल्याणपुर 05 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा बालोतरा जिला स्तर पर सम्मानित शिक्षक भोमाराम बोस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रनिया देशीपुरा (कल्याणपुर) का सम्मान समारोह बहुजन एकता गरिमा मंच कल्याणपुर के तत्वाधान में वसुंधरा सेवा समिति कल्याणपुर के कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा उन्हें साफा,पुष्पहार पहनाकर तथा मुँह मीठा करवाकर बहुमान किया गया। वसुंधरा सेवा समिति के मुख्य कार्यकारी पी.आर.बारूपाल ने बताया कि भोमाराम बोस का शिक्षा,पर्यावरण,समाज सेवा में अमूल्य योगदान है। बहुजन एकता एवं गरिमा मंच के अध्यक्ष मोहनराम पूनड़ ने बताया कि शिक्षा विभाग ने हमारे आदर्श गुरुजी को जिला स्तर पर सम्मानित किया जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अध्यापक भोमाराम बोस ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैंने तो यह सम्मान ग्रहण किया है लेकिन इसके लिए विद्यालय परिवार, ग्रामवासियों,विद्यार्थियों एवं समाज के सभी प्रबुद्धजनों का भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग,मार्गदर्शन रहा है। इस अवसर पर भंवरलाल चौहान ग्राम विकास अधिकारी, बींजाराम बोस,अणदाराम देवपाल,तेजाराम जयपाल,हरचंदराम जयपाल,नरपत पंवार,भीखजी भाई अम्बेडकर, रमेश कुमार भील,सोमती देवी,शारदा,भावेश बारूपाल आदि उपस्थित रहे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*