

*केशकाल – नेशनल हाइवे 30 पर सड़क की बदहाली, पार्षद ने सरकार और विभाग को घेरा*
केशकाल शहर में नेशनल हाइवे 30 की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह गहरे गड्ढे, कीचड़ और धूल से राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। इसी समस्या को लेकर नगर पंचायत के पार्षद सोहेल रज़ा ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की कड़ी आलोचना की।
पार्षद रज़ा ने कहा कि हर साल बरसात में सड़कों की यही स्थिति हो जाती है। मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद एक बारिश भी नहीं झेल पाती। भारी वाहनों के अत्यधिक दबाव से सड़क तेजी से टूटती है, इसलिए अब पेंच मरम्मत नहीं बल्कि पूर्ण नवीनीकरण की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग कई बार नवीनीकरण का प्रस्ताव भारत सरकार को भेज चुका है, लेकिन अब तक स्वीकृति नहीं मिली। रज़ा ने आरोप लगाया कि केशकाल के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार होता है। देशभर में सड़कों का जाल बिछाने का दावा करने वाली भाजपा सरकार 5 किलोमीटर सड़क तक नहीं बनवा पा रही, जो डबल इंजन सरकार के लिए शर्मनाक है।
उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि पंचवटी से गोल्डी ढाबा तक सड़क के नवीनीकरण की स्वीकृति तत्काल दिलाई जाए, ताकि शहरवासियों और राहगीरों को राहत मिल सके।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*