

शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागांव
पं. सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश सूचना
शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागांव में पं. सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा मान्यता प्राप्त विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 अगस्त 2025 तक संचालित होगी।
पाठ्यक्रमों का विवरण
स्नातक स्तर पर उपलब्ध पाठ्यक्रम:
बी.ए.
बी.एस.सी. (जीवविज्ञान / गणित)
बी.कॉम (ऑनर्स) – चार वर्षीय, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार
बी.बी.ए. (ऑनर्स) – चार वर्षीय, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार
बी.लिब. एंड आई.एस.सी.
स्नातकोत्तर स्तर पर उपलब्ध पाठ्यक्रम:
एम.ए. (हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेज़ी, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, गणित)
एम.एस.डब्ल्यू.
एम.कॉम
एम.एस.सी. (गणित, कम्प्यूटर साइंस)
एम.लिब. एंड आई.एस.सी.
रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम (डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स):
डी.सी.ए. (डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन)
पी.जी.डी.सी.ए.
डिप्लोमा इन योग साइंस
डिप्लोमा इन साइकोलॉजिकल गाइडेंस एंड काउंसलिंग
रामचरितमानस में ‘विज्ञान से सामाजिक उत्थान’ विषय पर डिप्लोमा
इन सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 है।
प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रम
बी.एड (2 वर्षीय)
एम.बी.ए. (2 वर्षीय)
(इन पाठ्यक्रमों में पृथक प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन होगा)
प्रवेश प्रक्रिया
प्रवेश पूर्णतः ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी पं. सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय की वेबसाइट या शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागांव की अधिकृत शाखा में संपर्क कर सकते हैं।
समन्वयक: श्री शिव कुमार खूंटे (सहायक प्राध्यापक), महाविद्यालय में प्रवेश संबंधी जानकारी हेतु उपलब्ध रहेंगे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*