

*निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने पर ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई : कलेक्टर*
*लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित*
कोण्डागांव, 12 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में चल रहे पुल-पुलिया और सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
इस अवसर पर निर्माण कार्यों से जुड़े ठेकेदार भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं की जानकारी ली और कार्यों में हो रही देरी पर नाराज़गी जताई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं किए गए तो संबंधित ठेकेदारों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि शासन की प्राथमिकता के इन विकास कार्यों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्ता एवं समयबद्धता दोनों का पालन किया जाना अनिवार्य है। बैठक में कई ठेकेदारों की अनुपस्थिति पर कलेक्टर ने असंतोष जताते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ऐसे ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण एवं संबंधित ठेकेदार उपस्थित थे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*