May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

LIVE FM

CG24 Express

Latest Online Breaking News

पी एम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय*उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय केशकाल में परीक्षा परिणाम घोषित*

विज्ञापन बॉक्स 

पी एम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय केशकाल में परीक्षा परिणाम घोषित

 

केशकाल के पी एम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल में एलकेजी से 7वीं, 9वीं और 11वीं के स्थानीय परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल 2025 को घोषित किए गए। सभी विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण घोषित किए गए। प्राचार्य मनोज डडसेना ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने अपने दृढ़ संकल्प मेहनत और समर्पण से अच्छे अंक प्राप्त कर अपने पालकों और विद्यालय का नाम रोशन किया है इस वर्ष विद्यालय में जिन छात्रों ने टॉप किया है वह इस प्रकार हैं

 

– कक्षा 1: मो. शाहनवाज रजा (99%)

– कक्षा 2: रिया मंडावी (99.3%)

– कक्षा 3: आहिल हुसैन (98.5%)

– कक्षा 4: मदीना फातिमा और महीन बानो (97%)

– कक्षा 6: टिवंकल घृतलहरे (93.5%)

– कक्षा 7: प्रियांशु कुर्रे (95.83%)

– कक्षा 9: ऐश्वर्या बैद (98%)

– कक्षा 11: सालेहा पारेख (98.8%) कामर्स

– दिव्यांश मरकाम ) ( 71% )मैथमेटिक्स

– रितिका वर्मा ) ( 75.6% ) बायोलाजी

 

*बधाई और शुभकामनाएं:*

 

प्राचार्य मनोज डडसेना और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी । इस अवसर पर शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजय मिश्रा, चमन नाग, ईश्वर वैध कैलाश देवांगन , सुरेश राजोरिया समस्त पालक गण और विद्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे।