

नवीन शासकीय महाविद्यालय धनोरा, जिला कोंडागांव के खिलाड़ियों ने दंतेवाड़ा में आयोजित सॉफ्टबॉल सेक्टर स्तरीय महिला और पुरुष वर्ग के चयन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 12 महिला और 12 पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें से 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ।
*चयनित खिलाड़ियों की सूची:*
– *पुरुष वर्ग:* योगेंद्र, संन्यासी, वैभव, मुकेशवर, सूरज
– *महिला वर्ग:* लालिमा, अनिता, यलका, विमला
*आगे की प्रतियोगिता:*
चयनित खिलाड़ी मई में आंध्र प्रदेश के नेल्लूर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में बस्तर यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
*सफलता के पीछे का योगदान:*
इस सफलता के पीछे महाविद्यालय के सहायक क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार यादव का महत्वपूर्ण योगदान है। महाविद्यालय के प्राचार्य सामंत देव सोनवानी और अन्य प्राध्यापकों ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।
*महाविद्यालय का उत्साह:*
महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और जनभागीदारी के अध्यक्ष राकेश पोटाई ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*