October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

LIVE FM

CG24 Express

Latest Online Breaking News

*कलिंगा विश्वविद्यालय से प्रबंधन में डॉ शरद कुमार पाण्डेय को “data privacy laws and their impact on management strategies”विषय पर शोध हेतु पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया*

विज्ञापन बॉक्स 

 

आकिब नथानी केशकाल:- प्रबंधन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ संदीप सोनी के कुशल मागदर्शन में डॉ पाण्डेय का शोध डिजिटल शासन के युग में विनियामक अनुपालन और कॉरपोरेट चपलता के बीच जटिल संबंधों की खोज करता हैं। उनका शोध जोखिम प्रबंधन और रणनीतिक निर्णय लेने हेतु उनके निहितार्थो का व्यापक विश्लेषण प्रदाय करता हैं। सहायक प्रोफेसर डॉ संदीप सोनी के मार्गदर्शन में उनका अध्यन मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रस्तुत करता है कि किस प्रकार संगठन डिजिटल अर्थव्यवस्था में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त बनाए रखते हुए परिचालन दक्षता के साथ अनुपालन ढांचे को संरेखित किया जा सकता है।

डॉ. पाण्डेय का कार्य सराहनीय एवं प्रशंसनीय है, जो जटिल विनियामक परिदृश्यों में कार्य करने वाले व्यवसायों हेतु रणनीतिक समाधान प्रदान करते हैं। उनके निष्कर्षों से कॉरपोरेट नीति -निर्माण और डेटा गवर्नेंस के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान मिलने कि उम्मीद है। उनका शोध डेटा गोपनीयता डिजिटल जोखिम प्रबंधन और विनियामक ढांचे में भविष्य के अध्ययनों हेतु एक बेंचमार्क स्थापित करता है।

अथक परिश्रम के फलस्वरूप प्राप्त उनकियह सफलता निश्चित ही डॉ. पाण्डेय के शैक्षणिक एवं पेशेवर यात्रा में एक “मिल का पत्थर” है। उनका शोध व सफलता कलिंगा विश्वविद्यालय की अनुसंधान, उत्कृष्टता की ओर अधिक शुद्धृष्टा प्रदाय करने में सहायक होगा।

डॉ. शरद पाण्डेय कि सफलता एवं उज्जवल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं।