

अतिरिक्त जिला कलेक्टर गुंजन सोनी ने आज नगर परिषद बालोतरा के प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया
योगेश पुरी गोस्वामी संवाददाता
बालोतरा. अतिरिक्त जिला कलेक्टर गुंजन सोनी ने आज नगर परिषद बालोतरा के प्रशासक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया इस मौके पर आयुक्त जितेन्द्र चौकीदार ने प्रशासक गुंजन सोनी को साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया इससे पूर्व प्रशासक सोनी ने नगर परिषद की विभिन्न शाखाओं के निरीक्षण किया इस अवसर पर नगर परिषद के अधिशासी अभियंता अखाराम नरेश कुमार वासुदेव रति यूसुफ पठान सन्तोष कुमार सुरेश कुमार जावेद भाई धर्मेन्द्र पुरोहित पीराराम प्रजापत शेरू भाई सफाई निरीक्षक नाथाराम सहित कार्मिको ने भी फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*