

बंगाली कैम्प केशकाल में 24 जनवरी से श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन
✍🏻✍🏻 योगेश गोस्वामी
केशकाल. नगर पंचायत केशकाल स्थित बंगाली कैम्प निवासी स्वर्गीय शंकर साहा जी की स्मृति में भव्य श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन 24 जनवरी 2025 30 जनवरी तक किया जाएगा
बंगाली कैम्प में आयोजित किए जा रहे उक्त श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ 24 जनवरी को भव्य कलश यात्रा एवं कथा वाचिका दिव्या किशोरी जी के स्वागत सत्कार से होगा एवं कथा की पूर्ण आहुति 30 जनवरी को ब्रम्हभोज के साथ किया जाएगा
कथा प्रति दिन दोपहर 3 बजे से प्रारम्भ होगी
श्रीमती प्रभा साहा समस्त धार्मिक जनों से अधिक से अधिक संख्या मे कथा स्थल मे पधारकर श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने की विनम्र निवेदन किया है
योगेश गोस्वामी संवाददाता
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*