

आकिब नथानी केशकाल /* संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक में भाग लेने के लिए आज जिले के खिलाड़ियों का दल बस के माध्यम से रवाना हुए। कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर जगदलपुर के लिए रवाना किया गया। इस दौरान राज्य आर्चरी संघ के उपाध्यक्ष श्री दीपेश अरोरा और जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई उपस्थित थे।
वरिष्ठ खेल अधिकारी ने बताया कि बस्तर ओलंपिक का संभाग स्तरीय आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक जगदलपुर में किया जाएगा। उक्त आयोजन में शामिल होने के लिए आज कोण्डागांव जिले से 314 खिलाड़ियों को 39 दल प्रभारियों के साथ बसों के माध्यम से भेजा गया है। रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट, जूते और आवश्यक दवाईयां भी प्रदाय किया गया।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*