आकिब नथानी केशकाल /* राज्य शासन द्वारा नक्सल उन्मूलन के प्रयासों के अंतर्गत आत्मसमर्पित नक्सलियों और पीड़ित परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई पहल की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा ऐसे परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने और शासन के सभी योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके और विकास की नई ऊंचाईयों को छू सके। कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार कोण्डागांव जिले के आत्मसमर्पित और माओवाद पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने लगातार प्रयास किया जा रहा है।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में माओवाद हिंसा से पीड़ित व्यक्तियों और आत्मसमर्पित के परिवार के सदस्यों को शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए विशेष शिविर आयोजित की गई, जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई और मौके पर ही हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि कहा कि शासन के मंशानुरूप सभी प्रभावितों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास दिलाया जाएगा। साथ उन्हें रोजगार दिलाने की दिशा में कार्य करते हुए रूचि अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके।
शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 123 हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया, वहीं 25 मनरेगा जॉब कार्ड, 22 श्रम कार्ड, 13 राशन कार्ड बनाया गया और 11 बैंक खाता खोला गया। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 06 लोगों का पंजीयन किया गया। इसी प्रकार 03 आधार कार्ड, आयुष्मान भारत योजना के तहत 19 आयुष्मान कार्ड, महतारी वंदन योजना के लिए 14 और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 24 आवेदन प्राप्त हुए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय के लिए 83 हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया। कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए 25 हितग्राहियों ने इच्छा जताई, वहीं कृषि विभाग द्वारा 13 केसीसी और 42 का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पंजीयन किया गया। साथ ही विद्युत विभाग को 06 घर में विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, एडीएम श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन बॉक्स
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*