*5 वर्ष तक के बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की*
*विधायकअरुण चौधरी ने जिला अस्पताल से राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का किया उद्घाटन*
(योगेश पुरी गोस्वामी )
बालोतरा, 8 दिसंबर। उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान के तहत रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बूथों पर बाईवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन की 2 बूँदें पिलाई गई।
अभियान का जिला स्तरीय उद्घाटन जिला अस्पताल के पोलियो बूथ पर लोकप्रिय विधायक अरुण चौधरी के द्वारा बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया गया। उन्होंने देश के सुरक्षित और मजबूत भविष्य के लिए शत प्रतिशत नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का आह्वान किया। साथ ही सभी सहयोगी संस्थाओं से सक्रिय योगदान की अपील की। उन्होंने जिले का एक भी बच्चा दवा से वंचित न रहे इसके लिए पुख्ता प्रबंध तथा मॉनिटरिंग के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वांकाराम चौधरी, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ पंकज सुथार व डॉ कमल मुंदड़ा, डॉ गोसाईं, डॉ गौरव गुप्ता ने भी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई।
सीएमएचओ डॉ वांकाराम चौधरी ने बताया कि भारत 2014 में ही पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है लेकिन पड़ोसी देशों में अब भी वायरस मौजूद है, ऐसे में हर बार पोलियो खुराक देनी आवश्यक है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि एक भी बच्चा ना छूटे इसके लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर ट्रांजिट टीमें तैनात की गई है व इस साल 0 से 5 वर्ष तक के 2,21,602 बच्चों को पोलियो खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित है जिसे शत प्रतिशत हासिल किया जाएगा।
- योगेश पुरी गोस्वामी की रिपोर्ट
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*