

आकिब नथानी केशकाल /* कोण्डागांव के विकासखण्ड माकड़ी एवं बड़ेराजपुर के चिन्हित ग्राम में से निहित ग्राम खुड़ी, बाघबेड़ा, कोषाहरदुली, उलेरा, पाड़ोकी, छोटेराजपुर, बड़ेराजपुर, माडोकी खरगांव में चिराग परियोजना अन्तर्गत एक दिवसीय कृषक परिवार प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 360 कृषक परिवार के सदस्य शामिल हुए। प्रशिक्षण में पोषण एवं बागवानी क्रियाकलाप के घटक पोषण, व्यक्तिगत बाड़ी, बाड़ी फेंसिंग, ग्रेवेटि ड्रीप, बाड़ी फसल प्रदर्शन, तथा सामुदायिक बाड़ी मे की जाने वाली उद्यानिकी गतिविधियों का विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में घटको के अन्तर्गत प्रावधानित अनुदान सहायता राशि के बारे मे विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी गई। कृषक परिवार सदस्यों को बताया गया कि प्रावधानित अनुदान राशि विभिन्न घटकों में उपयोग लाये जाने वाली आदान सामाग्री का क्रय कृषक द्वारा स्वयं की जाएगी। अनुदान राशि क्रय सामाग्री उपयोग एवं भौतिक सत्यापन के बाद अनुदान की राशि कृषक के खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।
प्रशिक्षण में अनुदान राशि का सही सदुपयोग करने का आहवान प्रशिक्षण में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती प्रमिला मरकाम, कृषि स्थायी समिति कोण्डागांव द्वारा किया गया। कृषक परिवार सदस्यों द्वारा चिराग योजना में साझेदारी एवं सहभागिता सुनिश्चित करने की हिदायत श्रीमती संगीता पोयाम जनपद सदस्य बड़ेराजपुर के द्वारा दिया गया। प्रगतिशील कृषक श्री मंहगू राम मरकाम, उप सरपंच रतिराम मरकाम ने कहा कि कृषक की भागीदारी से ही गांव, जिला और राज्य का विकास होगा एवं कृषक परिवार का भविष्य सुदृढ़ होगा।
प्रशिक्षण के दौरान श्री विमल कुमार गौतम, सहायक संचालक उद्यान, कोण्डागांव, अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी श्री राजेन्द्र कुमार मण्डावी, वरि.उ.वि.अधि. श्री सेवक राम मरकाम, ग्रा.उ.वि.अधि. श्री हिमाचल नेताम, ग्रा.उ.वि.अधि. श्री प्रकाश नारायण पैकरा, ग्रा.उ.वि.अधि. एवं उद्यानिकी मित्र उपस्थित थे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*