केशकाल विकासखंड में स्कूलों के विकास और मूलभूत सामग्री क्रय की राशि के घोटाले और बंदरबांट पर निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही हो—राजपत्रित अधिकारी संघ*
योगेश गोस्वामी संवाददाता
केशकाल । विकासखंड अंतर्गत कई शालाओं के प्रधान अध्यापक ने लिखित शिकायत मे बताया है…. कि उनकी जानकारी के बगैर ही पी एफ एम एस की राशि निकाली गई है। सम्पूर्ण प्रकरण में प्रथम दृष्टया जाँच करने पर प्रतीत होता है कि वैध अवधि समाप्ति के एक दिन पूर्व ही जनरेट किए फर्जी पीपीए के जरिए हुए भुगतान से पता चलता है कि राशि की बड़ी खेप सेलेक्टिव वेंडर के नाम से जमा हुई है। कई शालाओं में उसी दिन आहरण भी कर लिया गया है। उच्च कार्यालय से राशि
फर्जी सील और हस्ताक्षर से दर्जनों स्कूलों की लाखों की राशि का फर्जीवाड़ा किया गया है। ऑनलाइन पीपीए जेनरेट करने का आईडी और पासवर्ड संस्था में और बीआरसी कार्यालय में उपलब्ध होता है। संस्थाओं के प्रधान अध्यापकों की शिकायत के अनुसार उन्होंने पीपीए जारी नहीं किया तो शक की सुई सीधे कार्यालय खंड श्रोत समन्वयक केशकाल की ओर भी शक सुई घूमती है। प्रकरण में में शिक्षकों की मांग है कि यह एक आपराधिक प्रकरण है। जाँच कर घोटालेबाजों पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
अपने चहेते वेंडर के खाते में ट्रान्सफर करा दिया गया जबकि इस हेतु संस्था के प्रधानाध्यापकों को इसकी जानकारी नही दी गई और न ही आहरण और वेंडर के खाते में राशि ट्रान्सफर करने के लिए आवश्यक आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर लिए गए। प्रधान अध्यापकों एवं शिक्षकों ने जब खंड शिक्षा अधिकारी को मामले के बारे में अवगत कराकर जाँच कराने की मांग की। खंड शिक्षा अधिकारी ने जब जाँच कराई तो प्रथम दृष्टया पाया गया कि बैंक में पीएफएमएस के माध्यम से वेंडरों के खाते में राशि का ट्रान्सफर करने वाले प्रपत्रों में प्रधान अध्यापको के फर्जी हस्ताक्षर और फ़र्जी सील लगाकर राशि ट्रान्सफर की गई है। जाँच में ऐसे लगभग 35 से 40 शालाओं की राशि के घोटाले की जानकारी मिल रही है। संबधित प्रधान अध्यापको ने सभी संगठन को निवेदन किया है। कि इस दिशा मे निष्पक्षता से जांच कर दोषियो के विरूध्द उचित कार्यवाही हो।राज पत्रित अधिकारी संघ जिला शाखा कोडागांव के जिलाध्यक्ष–लोकेश गायकवाड ने बस्तर संभाग के संभागीय आयुक्त महोदय को उचित कार्यवाही हेतु अनुरोध किया है।
योगेश गोस्वामी की रिपोर्ट
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*