पूरे कांकेर जिले में मनाया गया ‘‘नीव तिहार’’
योगेश गोस्वामी संवाददाता
कांकेर. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कांकेर श्री हरेश मण्डावी के निर्देशानुसार दिनांक 04.12.2024 को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण 2024-25 में स्वीकृत आवास जो अप्रारंभ स्तर पर है उन्हे प्रारंभ करने के लिए आज ‘‘नींव तिहार’’ मनाते हुए नींव खुदाई किया गया जिसे पूरे कांकेर जिले में उत्साहपूर्वक मनाया गया एवं जिन ग्रामीणों के आवास में नींव खुदाई की गयी उन ग्रामीणों में खुशी की लहर थी। ‘‘नींव तिहार’’ जनप्रतिनिधि, पंच-सरपंच एवं अधिकारीगण की उपस्थिति में भव्य तरीके से आयोजित किया गया है।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*