

शहीद जवान लालारामजी गोदारा के परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक अरुण चौधरी
योगेश पुरी गोस्वामी संवाददाता
कल्याणपुर. आज पचपदरा के लोकप्रिय विधायक अरुण कुमार चौधरी थोरियो की ढाणी (नागाणा) में वीर सपूत सीमा सुरक्षा बल(BSF) के जवान लालारामजी गोदारा के निवास पहुंचे और अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार जनों को अपनी सम्वेदना व्यक्त की
लोकप्रिय विधायक अरुण कुमार चौधरी ने शहीद लालारामजी गोदारा के परिवार जनों को अपना परिवार बताते हुए हर वक्त हर सम्भव सहायता करने की बात कही.
योगेश पुरी गोस्वामी की रिपोर्ट
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*