

योगेश गोस्वामी संवाददाता
रायपुर. आज छत्तीसगढ़ सोनकर समाज का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री निवास पहुच कर लोकप्रिय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ज़ी से मिलकर विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं समाज की मांगों से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया
उक्त प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय शारदा प्रसाद सोनकर जी, छत्तीसगढ़ सोनकर प्रदेश महामंत्री चेतन सोनकर जी, छत्तीसगढ़ सोनकर समाज प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश सोनकर ज़ी, छत्तीसगढ़ सोनकर समाज प्रदेश महिला विंग संरक्षिका डॉ. रश्मि सोनकर , सोनकर समाज युवा प्रकोष्ठ से भीषम सोनकर ज़ी शामिल रहे
छत्तीसगढ़ सोनकर समाज प्रदेश महिला विंग संरक्षिका डॉ. रश्मि सोनकर ने यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय विष्णु देव साय ज़ी को उक्त भेंटवार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ के बच्चो क़ो अप्रिय घटनाओ से बचाने के लिये अपनी व्यक्तिगत राय से संबंधित एक पत्र भी सौपा.
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*