

आकिब नथानी केशकाल /* बस्तर संभागायुक्त श्री डोमन सिंह ने आज जिले के बनियागांव उपार्जन केन्द्र पहुंचकर धान खरीदी कार्य का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान धान बेचने पहुंचे किसानों से रूबरू हुए और उनसे यहां की व्यवस्था और सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान उन्होंने आर्द्रतामापी यंत्र से धान की जांच भी की। श्री सिंह ने इस दौरान केन्द्र में बारदाने की उपलब्धता, स्टेकिंग और धान उठाव के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के लिए खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने माईक्रो एटीएम की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि माईक्रो एटीएम के बारे धान बेचने पहुंचे सभी किसानों को अवगत कराएं ताकि खरीदी केन्द्र में ही किसान आवश्यकता अनुसार 10 हजार तक की राशि निकाल सके और उन्हें बैंक जाने की जरूरत न पड़े। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई सहित एडीएम श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर, एसडीएम एवं तहसीलदार सहित खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*