आदर्श ढूंढा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल कलेक्टर ने सुनी लोगों कि समस्याओं को
योगेश पुरी गोस्वामी संवाददाता
बाड़मेर, 22 नवंबर। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने शुक्रवार को आदर्श ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनी। इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने रात्रि चौपाल के दौरान व्यक्तिश: ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से प्रकरण के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई में आने वाले प्रकरणों को मौके पर ही निपटाने के प्रयास किए जाएं। ताकि आमजन को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप त्वरित राहत मिल सके। इस दौरान जिला कलेक्टर ने परिवादियों को अपने सामने सम्मान के साथ कुर्सी पर बिठाकर उनकी समस्याएं सुनी। कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। अन्य मामलों को भी प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने बिजली, पानी, पंचायती राज, समेत अन्य विभागों से संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत की। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों को इन समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी वीरमा राम, कोषधिकारी जसराज चौहान, जिला रसद अधिकारी कंवरा राम, विकास अधिकारी ओंकारदान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी प्रतिबद्ध – रात्रि चौपाल के दौरान जन सुनवाई करते हुए जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी प्रतिबद्ध हैं। समस्याओं के समाधान के लिए सभी विभागीय अधिकारी सजगता से कार्य करें।
उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता के साथ ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने बिजली एवं पानी की समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की ओर से आमजन के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। आमजन इसका अधिकाधिक लाभ उठाएं। जिला कलक्टर ने मतदाता सूची में पात्र लोगों के नाम जुड़वाने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से जन सुनवाई करते हुए समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करवाने के लिए निर्देशित किया।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*