

योगेश पुरी गोस्वामी संवाददाता
बलाउ जाटी . ग्राम पंचायत बलाउ जाटी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्राम के निवासी भामाशाह श्री मांगी लाल गोदारा ने प्रिंटर प्रदान किया है
उक्त अवसर पर भामाशाह श्री मांगी लाल गोदारा ने बताया की हमारे गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रिंटर नहीं था जिसके कारण शासकीय कार्यो में स्टाफ को काफी परेशानी होती थी तो मेरे मन मे विचार आया कि मैं अपने तरफ से प्रिंटर प्रदान करू और मैंने ये कार्य करके एक सेवा कार्य ही किया है
उक्त अवसर पर डॉ. हरीश पटेल, डी. इ .ओ. दुर्गेश सैन, ए .एन. एम. इंद्रा कुमारी , रेणु खन्ना, अनीता यादव , आशा हर कु ,पारस कंवर उपस्थित रहे एवं सभी ने भामाशाह श्री मांगी लाल गोदारा का पुष्पमाला से स्वागत सत्कार कर आभार व्यक्त किया .
योगेश पुरी गोस्वामी की रिपोर्ट
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*