

*जोधपुर डिस्कॉम वृत स्तरीय वीसीआर रिव्यू कमेटी व समझौता फोरम की बैठक आयोजित, 17 प्रकरण निस्तारित*
योगेश पुरी गोस्वामी संवाददाता
बालोतरा, 22 नवंबर। जोधपुर डिस्कॉम की वृत स्तरीय वीसीआर रिव्यू कमेटी व समझौता फोरम की बैठक अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को वृत कार्यालय में आयोजित की गई।
जिसमें कमेटी सदस्य भंवराराम चौधरी अधिशाषी अभियंता खण्ड बालोतरा सिवाना, सुरेश सेठिया अधिशाषी अभियंता (सतर्कता), चैनाराम सहायक लेखाधिकारी ऑडिट, उम्मेदाराम राईका वृत्त लेखाधिकारी, मगलसिंह विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना प्रभारी मौजूद रहें। अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल ने बैठक के उपरान्त अवगत करवाया कि बैठक में कुल 19 प्रकरण प्रस्तुत हुए एवं कमेटी द्वारा प्रत्येक प्रकरण का गहन अवलोकन कर 17 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिनमें विद्युत चोरी सम्बन्धी सतर्कता जांच प्रतिवेदनों के 13 एवं विभागीय ऑडिट राशि के 4 प्रकरण का उपस्थित उपभोक्ता एवं प्रतिनिधि की सुनवाई कर निस्तारण किया गया। इस प्रकार विवादित प्रकरणों के निस्तारण से निगम की बकाया राजस्व वसूली इसी वित्तीय वर्ष में संभव हो सकेगी।
संवाददाता योगेश पुरी गोस्वामी की रिपोर्ट
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*