योगेश गोस्वामी संवाददाता
केशकाल .छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश ईकाई के चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में दिनांक 22 नवंबर को मोदी की गारंटी लागू करने की माँग लेकर शिक्षकों का दल केशकाल विधायक
नीलकंठ टेकाम के निवास पहुचा छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोण्डागांव संयोजक श्री शंकरलाल नेताम श्री शेषनाथ पाण्डे प्रान्तीय महासचिव अखिलेश राय प्रांतिय महामंत्री के नेतृत्व में साथ मे ब्लाक संयोजक बडेराजपुर श्री मानसाय मरकाम श्री डूमन लाल मरकाम फरसगांव ब्लाक संयोजक श्री महेन्द्र पटेल श्री सुक्कु नेताम केशकाल ब्लाक संयोजक देवेन्द्र कुपाल श्री रामसिंह मरापी श्री निलम मेश्राम मेषराम सेन श्री प्रेमलाल यादव दिनेश गर्ग भास्कर वर्मा हरिशचन्द्र नेताम गंगाराम मरकाम जीवन मरकाम नन्हेसिंह कोर्राम विरेन्द्र कोराम श्री मती ज्योति समरथ तरुण ठाकुर शैलेन्द्र खरे दिपक नायक श्री रामचरण साहू शामिल रहे शिक्षको के दल द्वारा पांच सुत्रीय मांग मोदी के गारंटी के तहत क्रमशः सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान देने समतुत्य वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक वेतन निर्धारण कर व पूर्व सेवा अवधि के गणना करते हुए पुरानी पेंसन निर्धारण कर भारत सरकार द्वारा2 सितंबर 2008 को जारी आदेश समान 33 वर्ष पूर्ण पेंसन के स्थान पर 20 वर्ष मे पूर्ण पेंसन निर्धारण करने व माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्र WA / 261 / 2024 डबल बेच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/2/ 2024 के तहत सभी पात्र शिक्षकों के लिए क्रमोन्नत समयमान विभागिय आदेश जारी करने व शिक्षक व कर्मचारियो को केन्द्र के समान एक जुलाई 2024 3%मंहगाई भत्ता तथा जुलाई 2019 देय तिथी मंहगाई भत्ता के एरियस राशि का समायोजन जी पी एफ / CG PF खाता मे किया जाने कि मांग करते हुए विधायक केशकाल श्री निलकंठ टेकाम जी को ज्ञापन सौंपा
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*