

योगेश पुरी गोस्वामी संवाददाता
बागावास. ग्राम बागावास में नवनिर्मित श्री बाला जी महाराज एवं गोगा जी महाराज के भव्य मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के भव्य आयोजन में पधारे बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद उम्मेदा राम जी बेनीवाल ने मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पधारे समस्त भक्तों को संबोधित करते हुए कहा मैं बागावास में नवनिर्मित इस भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हो कर मैं स्वयं को भाग्यशाली मानता हूं लोकप्रिय सांसद ने उपस्थित समस्त भक्तों से हाथ जोड़ कर निवेदन एवं युवाओ से आह्वान किया कि हम सब को मिल कर थार की अपनायत एवं बेहतर शिक्षा के लिए कार्य करने की बात कही जिस के जवाब में उपस्थित जनों ने बाला जी एवं गोगा जी महाराज जी के जयकारों से अपना समर्थन जताया .
मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद भव्य प्रसादी वितरण किया गया जिसका सभी भक्तों ने लाभ लिया
अंत मे रामा राम, कला राम,उदा राम, देवा राम एवं समस्त शेरानी गोदारा परिवार ने उक्त धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने वाले समस्त भक्तों का हार्दिक आभार व्यक्त किया .
मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप मे श्री राम गोदारा, श्री प्रेम करन करनौत , श्री तोगाराम गोदारा , श्री पुरखाराम गोदारा शामिल हुए एवं बाला जी महाराज एवं गोगा जी महाराज का आशिर्वाद प्राप्त किया ।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*