जीत के बाद पहली बार गम्हरी पहुंचे नवनिर्वाचित सांसद भोजराज नाग का हुआ भव्य स्वागत
केशकाल/विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गम्हरी प्रांगण में 17 नवम्बर को कांकेर लोकसभा सीट से नव निर्वाचित सांसद भोजराज नाग जीत के बाद आज विश्रामपुरी में कार्यकर्ताओं साथ मेल-मिलाप कर गम्हरी , तितरवंड पहुंचे यहां के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया नवनिर्वाचित सांसद के गम्हरी पहुंचते हीं जोरदार तरीके से स्वागत किया। इसके बाद गम्हरी के सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें माल्यार्पण कर और बस्तर के पारंपरिक तरीके से पैर धुलाकर गम्हरी में अपने नए सांसद का स्वागत किया। इस मेला मिलाप के बाद सांसद भोजराज नाग के गम्हरी में यादव समाज के भवन का लोकार्पण समारोह में शामिल होकर अपने कर कमलों से यादव समाज भवन का लोकार्पण कर यादव समाज के लोगों को शुभकामनाएं दी। सांसद भोजराज नाग ने अपने वक्तव्य में शासन कि योजनाओं एवं अनेक विषयों को लेकर लोगों को विस्तृत जानकारी देते हुए अपने समाज एवं राष्ट्र कि उन्नति के लिए आग्रह किया।कार्यकर्ताओं के साथ बात करते हुए बताया कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जीत दिलाई है जनता के उसे विश्वास पर वह खरा उतरते हुए जनता का हर एक कार्य पूर्ण करेंगे. साथ हीं उन्होंने कहा कि उनके पहले प्राथमिकता कृषि होगी, क्योंकि कांकेर लोकसभा का क्षेत्र जो है वह कृषि प्रधान क्षेत्र है, और वह प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले कृषि की सहूलियत को इस क्षेत्र में बढ़ाएंगे।इस मौके पर भोजराज नाग ने तितरवंड भी जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा की तितरवंड एवं गम्हरी क्षेत्र वासियों की जो समस्याएं हैं वह अब दिल्ली तक जाएगी भोजराज नाग ने गम्हरी साप्ताहिक बाजार में जनता का अभिवादन करते हुए आभार प्रकट किया इस अवसर पर , ग्राम पंचायत सरपंच रेखा मरकाम सरपंच प्रतिनिधि हेमन्त कुमार मरकाम, ग्राम पटेल दानी राम ,भाजपा बड़ेराजपुर महामंत्री जीवनदास मानिकपुरी,रविंद्र पांडे , विरेन्द्र बघेल,गितेश पाण्डे,मना मरकाम, गौरव शार्दुल, प्रकाश नाग ,विवेक चांदेकर, दुख मरकाम , हीरामन नेताम ,अंजोरी नेताम केशव ठाकुर ,बन्नूराम चौहान, साधू राम नेताम,नोहरू राम मरकाम तितरवंड सरपंच,तोलुराम शोरी, शोभी राम मरकाम, बुधराम कश्यप,प्रविश पाण्डे , वासु कश्यप, इस अवसर पर यादव समाज के अध्यक्ष सोमनाथ यादव ,प्रेमलता यादव कोषाध्यक्ष, मोहन राम यादव उपसचिव, संतोष कुमार यादव संरक्षक
एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*