कोंडागांव -फरसगांव दिनांक 01/09/2024 को छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ जिला कोंडागांव और छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ जिला कोंडागांव के तत्वावधान में जिला स्तरीय संयुक्त बैठक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय फरसगांव में आहूत की कई,, बैठक ऐजेंडा निम्नलिखित 1, संगठन को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा,2, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयों के उपर हो रहे विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की कई और अध्यक्ष महोदय जी के अनुमति मिलने पर अन्य विषयों पर भी चर्चा की कई।
बैठक के अध्यक्ष श्री एस. आर. सोरी जिला अध्यक्ष के अनुमति से बैठक कार्यवाही शुरू की कई।
संगठन को मजबूत करने के लिए जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित किया गया है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयों के उपर हो रहे विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई,संघ के माध्यम से कर्म चारी अधिकारीयों के विभिन्न समस्याओं की मांग पर चर्चा हुई एवं प्रमुख मांगों पर सर्व सम्मति से प्रस्ताव लिया गया । मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, एवं कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम संयुक्त संचालक कृषि बस्तर संभाग जगदलपुर और उप संचालक कृषि जिला कोंडागांव को प्रमुख मांगों के संबंध में संघ के माध्यम ज्ञापन सौंपने लिए निर्णय लिया गया है।
जिला स्तरीय बैठक में निम्नलिखित पदाधिकारी उपस्थित रहे,,
श्री एस. आर.सोरी जिला अध्यक्ष, श्री देवेन्द्र नेताम उपाध्यक्ष, श्री वरूणा विकास सोनवानी, श्री धनेश मंडावी जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ, जिला कोंडागांव, श्री एस. के.सोना सदस्य,श्री नवल मरकाम सदस्य,श्री आलोक यादव प्रवक्ता, श्री रमेश मरकाम सदस्य,श्री संतोष ठाकुर सदस्य, श्री कन्हैयालाल जैन, सदस्य, श्री स्वास्तिक कुमार जैन मीडिया प्रभारी,श्री आशीष नेताम सदस्य, श्री रविन्द्र तिवारी सदस्य, श्री सोमेश्वर साहू, ब्लाक अध्यक्ष कोंडागांव, श्री तेज लाल यादव सदस्य, श्री महेश पाण्डे सदस्य बैठक शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हुआ,, अंत में सभी पदाधिकारियों को अध्यक्ष एस आर सोरी के द्वारा धन्यवाद देते हुए संघ के बायलाज अनुसार हम सबको चलना है, और अपने मूल हक और अधिकार के लिए संगठन को मजबूत बनाना है,, बैठक की समाप्ति की घोषणा श्री वरूणा विकास सोनवानी जिला सचिव के द्वारा किया गया।।
More Stories
बरकई में देव उठनी एकादशी के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन 12 नवंबर को
कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों का दौरा कर तैयारियों की ली जानकारी* *जल जीवन मिशन के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन को देखा*