September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

LIVE FM

21/09/2024

CG24 Express

Latest Online Breaking News

कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने समय-सीमा की बैठक में की विकास कार्यों की समीक्षा ▶️ नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव और डिजिटल सर्वेक्षण पर दिए महत्वपूर्ण निर्देश

विज्ञापन बॉक्स 

 

कोण्डागांव -कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने मंगलवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में जिले के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे, जिसमें त्रि-स्तरीय पंचायतों और नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु आरक्षण के संबंध में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण कार्य पर विशेष चर्चा की गई।

▶️ त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी

 

कलेक्टर दुदावत ने बैठक में त्रिस्तरीय पंचायतों और नगरीय निकायों के आगामी आम चुनाव के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण के संबंध में सर्वेक्षण कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इस सर्वेक्षण कार्य को 5 सितंबर तक पूरा करने के लिए नगर पालिका और सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया साथ ही कलेक्टर ने इस सर्वेक्षण कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

 

▶️ खरीफ फसल की गिरदावरी के लिए डिजिटल सर्वेक्षण

 

जिले में खरीफ फसल 2023-24 के लिए कोंडागांव तहसील के पांच गांवों में फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण एप के माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर ने कोंडागांव तहसीलदार को निर्देशित किया है। किसान स्वयं भी अपने मोबाइल एप के माध्यम से फसल का डिजिटल सर्वेक्षण कर सकते हैं। यह पहल जिले में कृषि कार्यों के डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

▶️ संचार क्रांति की दिशा में नेटवर्क सुधार

 

कलेक्टर दुदावत ने जिले के अंतिम छोर तक संचार क्रांति को दुरुस्त करने की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने नेटवर्क विहीन क्षेत्रों की जानकारी सीईओ जनपदों से मांगी है ताकि इन क्षेत्रों में भी संचार सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा सके।

 

▶️ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का विकास

 

बैठक के दौरान कलेक्टर ने नक्सल मुक्त हुए क्षेत्रों में प्रगति रत सड़कों की जानकारी ली। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए ताकि इन क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति दी जा सके। इसके अलावा इन क्षेत्रों के विकास के लिए पंचायतों में पखवाड़ा चलाने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे लोग आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड और बैंकिंग आदि सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

▶️ शिक्षा और साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा

 

कलेक्टर ने जिले में शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए स्कूलों में शिक्षकों की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही ‘उल्लास’ कार्यक्रम के तहत असाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए किए जा रहे सर्वेक्षण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इस सर्वेक्षण को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा नवोदय परीक्षा में सम्मिलित होने वाले बच्चों की जानकारी मांगी और अधिक से अधिक बच्चों को इस परीक्षा में शामिल करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही कलेक्टर ने पोषण युक्त भोजन नेवता भोज की जानकारी भी ली। उन्होंने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करें कि न्योता भोज के तहत दी जा रही आहार पोषण युक्त हो।

 

▶️ आदिवासी विकास विभाग के योजनाओं की समीक्षा और आयुष्मान कार्ड वितरण में तेजी लाने के निर्देश

 

कलेक्टर ने बैठक में आदिवासी विकास विभाग से सम्बन्धित पीएम जनमन योजनाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति कमार परिवारों के घरों को रौशन करने के लिए सोलर लाइट लगाने के लिए कलेक्टर ने क्रेडा विभाग को निर्देशित किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान कार्ड की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन लोगों को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें घर-घर जाकर लाभ पहुंचाया जाए। सिकलसेल से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए भी विशेष निर्देश दिए गए हैं। बैठक में कलेक्टर ने श्रम विभाग से ई-श्रम कार्ड की स्थिति की जानकारी ली और रोजगार अधिकारी से जिले में प्लेसमेंट कैम्पों की प्रगति पर चर्चा की। साथ ही कलेक्टर ने सभी ब्लॉकों में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके।

 

▶️ मक्का प्लांट और मुख्यमंत्री जनदर्शन की समीक्षा

 

कलेक्टर श्री दुदावत ने जिले में स्थापित मक्का प्लांट के कार्य प्रगति की जानकारी ली और इस पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जनदर्शन के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की और सम्बन्धित अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए और जिन समस्याओं का निराकरण हो चुका है, उन्हें पोर्टल से हटाने के निर्देश दिए।

 

▶️ कलेक्टर जनदर्शन में 27 आवेदन प्राप्त

 

कलेक्टर जनदर्शन में दुरस्त क्षेत्रों से ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। जिनमें से अधिकतर समस्याएँ सड़क निर्माण, बिजली कनेक्शन, नए पंचायत का गठन, मोबाइल नेटवर्क की समस्या, और फौती-नामांतरण से संबंधित थे। बैठक में केशकाल वन मंडलाधिकारी श्री रमेश जांगड़े, कोंडागांव वन मंडलाधिकारी श्री एन गुरुनाथन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई, और अपर कलेक्टर श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।