*कु० गायत्री साय व्यवहार न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा बालिका बाल गृह कोण्डागांव किया गया निरीक्षण*
आज दिनांक 25 जून 2024 को माननीय उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार कु० गायत्री साय, व्यवहार न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा बालिका बाल गृह कोण्डागांव का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान 1. 21 बच्चे उपस्थित पाये गये तथा समस्त बच्चे गायन (संगीत) करते पाये गये, 2.सभी का स्वास्थ्य ठिक पाया गया 3.सभी बच्चे साफ-सुथरा पाये गये। 4.निरीक्षण के दौरान समस्त स्टाॅप उपस्थित थे। 5.रसोई कक्ष का जायजा लिया गया।
साथ ही बच्चों के प्रति विधिक जागरूकता लाने के उद्देश्य में विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओ को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, देखभाल और पोषण में समान अवसरों को प्रदान करना और बालिकाओ के कानूनी अधिकारों से जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ- साथ बाल विवाह, बाल श्रम, लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं उनके कर्तव्यों के संबंध में तथा माता- पिता के पैतृक सम्पति में बालक- बालिकाओ का समान का अधिकार और अदि किसी बालिका को कानूनी सलाह/सहायता की जरूरत पड़ने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा निःशुल्क कानूनी सलाह/सहायता प्रदाय करने की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार भटृ प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव, पारेश्वर देवांगन पीएलव्ही, श्रीमती मणी शर्मा अधीक्षिका बालिका गृह कोण्डागांव सहित कर्मचारी व बालिका उपस्थित थे।
More Stories
*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का कोण्डागांव हेलीपेड में जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत*
*वर्तमान सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश कुमार मरकाम पेस कर रहे हैं खजरावड जनपद सदस्य का दावेदारी – कैलाश मरकाम*
कृष्णा सेवा संस्थान बालोतरा ने वितरित किए 400 कंबल