*लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे गम्हरी भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कश्यप*
*बस्तर की आवाज दिल्ली में प्रमुखता से उठाई जाए इसलिए आप लोगों को भोजराज नाग जी को प्रचंड मतों से विजई बनाकर लोकसभा तक पहुंचना है:दिनेश कश्यप….*
केशकाल:- लोकसभा चुनाव प्रचार हेतु भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कश्यप रविवार को केशकाल विधानसभा के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ विकासखंड बड़े़राजपुर अंतर्गत गम्हरी बाजार स्थल,बांसकोट, हरवेल,बड़बत्तर,पहुंच कर नुक्कड़ नाट्य के माध्यम से जोर शोर से जनसम्पर्क किया। उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर लोगो को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कश्यप ने कहा कि वर्तमान में केंद्र एवं राज्य दोनों ही जगह पर भाजपा की सरकार है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं जी की नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है। यदि आप लोग चाहते हैं कि बस्तर की आवाज दिल्ली में प्रमुखता से उठाई जाए तो आप लोगों को भोजराज नाग जी को प्रचंड मतों से विजई बनाकर लोकसभा तक पहुंचना है। भाजपा के विकास से कोई भी व्यक्ति अछूता नहीं है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास को मूल मंत्र बनाकर भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में कई कारगर कदम उठाए हैं जैसे हर गरीब परिवार के सर में छत हो इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना,अमृत नल जल योजना के तहत हर घर जल की व्यवस्था महिलाओं के सम्मान में उज्ज्वला गैस, शौचालय एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई सारी योजनाएं लागू किए हैं ऐसे ही कई सारी योजनाएं राज्य के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा सरकार मे प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व क्रियान्वित हो रहे हैं । हम सभी नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाकर देश का गौरव बढ़ाएं।
इस दौरान मुख्य रूप से मंडल महामंत्री जीवन दास मानिकपुरी, लालाराम मरकाम,बंनूराम चौहान,साधुराम नेताम,गौतम कश्यप,प्रविश पाण्डे,चैतराम मरकाम,शोभाराम मरकाम,देवेन्द्र कश्यप , हीरालाल यादव , संजय कश्यप,संतूराम पम्हार,मोहन यादव ,दशरथ मरकाम नोहरू राम मरकाम,मोहर नेताम, व भाजपा के कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
*पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने,* *पुलिस ने गरीब परिवार की मदद कर पेश की मिसाल*
*नगर पंचायत केशकाल में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व डरा हुआ कांग्रेस संगठन: नवदीप सोनी*
*नगर पंचायत केशकाल का परिसीमन नियम विरुद्ध,निराधार आंकड़े प्रकाशित:सगीर खान*