

केशकाल :-
पारम्परिक वार्षिक मेला केशकाल में जिला-विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव अध्यक्ष/न्यायधीश श्रीमान उत्तरा कुमार कश्यप के आदेशानुसार एवं तालुका विधिक सेवा समिति केशकाल अध्यक्ष/न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी व्यवहार न्यायालय केशकाल, श्रीमति अंजली सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव श्रीमती अंबा शाह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कैंप लगाकर , ग्रामीण क्षेत्र से आये आमजनों को, विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के तहत,आम जनो जागरूक किया जा रहा है। जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी व्यवहार न्यायालय केशकाल श्रीमति अंजली सिंह के द्वारा भी लोगो को पाम्पलेट, वितरण कर विधिक जागरूकता किया गया । व्यवहार न्यायालय केशकाल के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
, रिटेनर अधिवक्ता श्रीमती मनीषा तिवारी,
पी,एल,वी,अनिल कुमार मंडावी तालुक केशकाल, रंजन बैध थाना ईरागांव, अमृत नरेटी थाना केशकाल,
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*