

*सेजेस कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांगा जॉब सुरक्षा*
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के संविदा कर्मचारियों ने दिनाँक 10/03/2024 दिन रविवार को राजधानी में समस्त कर्मचारी भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय में एकत्रित होकर सभी ने वर्तमान सरकार से संविलियन(नियमितीकरण)/जॉब सुरक्षा हेतु ज्ञापन दिया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हम सभी संविदा कर्मचारी नियमित कर्मचारियों की भांति ही अपने कर्तव्य का पालन करते है तथा तथा अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान कर बच्चों के बेहतर भविष्य की दिशा में कार्य कर रहें है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी भर्ती प्रक्रिया भी सीधी भर्ती के तर्ज पर ही विज्ञापन ,साक्षात्कार ,पात्र अपात्र सूची तथा सम्पूर्ण योग्यता को पूर्ण करने तथा दस्तावेज सत्यापन के उपरांत ही हमारी नियुक्ति हुई है। और नियमित पदों के तर्ज पर ही वेतनमान भी प्राप्त होता है। और सरकार यदि संविलियन करती भी है तो राज्य सरकार पर अतिरिक्त आर्थिक भार का अंतर ज्यादा नही आएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि वर्तमान सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र जिसे मोदी की गारंटी नाम दिया गया में सरकार बनने के 100 दिन में संविदा कर्मचारियों के लिए एक समिति गठित करने की बात कही थी पर 100 दिन पूर्ण होने को हैं फिर भी आज तक संविदाकर्मियों के हित में न कोई समिति गठित की गई न ही कोई सकारात्मक निर्णय लिया गया है जिससे समस्त कर्मचारियों में नाराजगी है।यह कि राज्य में 2020 में संचालित स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कार्यरत संविदा शिक्षक एवं कर्मचारियों की संख्या 12832 है और विद्यार्थियों की संख्या 4,49,785 है। संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति प्रशासन शिक्षा विभाग द्वारा निकाले गए सीधी भर्ती से मेरिट सूची तत्पश्चात साक्षात्कार देने के बाद संविदा नियुक्ति प्रदान किया गया है ये सभी स्वामी में संविदा कर्मचारी के पद पर नियुक्ति प्रदान किया गया है।माननीय जिन्हें नियमित करने का पूर्ण अधिकार राज्य सरकार और माननीय मुख्यमंत्री महोदय के पास सुरक्षित है। ये सभी नियनित होने की सम्पूर्ण पात्रता रखते हैं वर्तमान में कार्यरत सभी संविदा कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पद के अनुरूप मूल वेतनमान दिया जा रहा है। नाननीय इनके वर्तमान वेतनमान और नियमित होने के बाद का वेतनमान का अंतर बहुत
कम है, जिससे राज्य सरकार पर अधिक आर्थिक भार नहीं पड़ेगा। और ये सभी संविदा शिक्षक एवं कर्मचारि उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने एवं प्रवेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। माननीय इन सभी संविदा कर्मचारीयों का वेतन से ही परिवार का भरण पोषण होता है,
वर्तमान में संविदा कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर मानसिक और आर्थिक पीड़ा से प्रसित है तथा पूर्व में भाजपा शासन काल के तत्कालीन नुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी द्वारा 2018 में पंचायत विभाग द्वारा नियुक्त सभी शिक्षाकर्मियों को संविलियन कर दिया गया था। उसी बाद 2020 में शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि पूर्ण करने वाले सभी शिक्षा कर्मियों का संविलियन (नियमिततिकरण) शिक्षा विभाग में बिना किसी सर्त के कर दिया गया।
ज्ञापन में माननीय महोदय जी से निवेदन करते हुए कहा कि राज्य में अध्ययनरत सगरत छात्र-छात्राओं एवं कार्यरत संविदा शिक्षकों तथा कर्मचारियों के भवीष्य को ध्यान में रखते हुए स्वामी आत्मानंद विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को जॉब सुरक्षा एवं निगमितीकरण प्रदान करवाने की की मांग रखी।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*