

’केशकाल महाविद्यालय द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली’
महेश बघेल जी दंडकारण्य शासकीय महाविद्यालय केशकाल में स्वीप कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 29/02/2024 दिन गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर एवं केशकाल नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को शत प्रतिशत मतदान करने तथा अपना बहुमूल्य मत बिना किसी प्रलोभन के देने के लिए जागरूक किया गया।
समस्त विद्यार्थियों को अपने घर परिवार एवं गांव के लोगो को जागरूक करने के लिए, स्वयं के मत का प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एसडी सोनवानी,
सहायक प्राध्यापकगण श्री एसएल कुर्रे, श्री एसके घूमरा, श्री बलराम हिडको, श्री बीपी साहू, टीएल साहू, श्रीमति जयश्री साहू के साथ साथ समस्त अतिथि व्याख्याता, विद्यार्थीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*